scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: जासूसी स्कॉड स्ट्राइक फोर्स माराकोआला करेगी भारतीय महिला की हत्या की जांच

सिडनी में भारतीय महिला की हत्या की जांच का जिम्मा विशेष जासूसी स्क्वॉड स्ट्राइक फोर्स माराकोआला को सौंपा गया है. स्ट्राइक फोर्स माराकोआला में पैरामैट्टा लोकल एरिया कमांड और स्टेट क्राइम कमांड के होमीसाइड स्क्वॉड की पुलिस शामिल है.

Advertisement
X
prabha arun kumar (file photo)
prabha arun kumar (file photo)

सिडनी में भारतीय महिला की हत्या की जांच का जिम्मा विशेष जासूसी स्क्वॉड स्ट्राइक फोर्स माराकोआला को सौंपा गया है. स्ट्राइक फोर्स माराकोआला में पैरामैट्टा लोकल एरिया कमांड और स्टेट क्राइम कमांड के होमीसाइड स्क्वॉड की पुलिस शामिल है.

Advertisement

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आश्वासन दिया गया है कि हमले के साजिशकर्ताओं को सजा जरूर मिलेगी. न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख माइक बेयर्ड ने सिडनी में भारत के महा वाणिज्य दूत संजय सुधीर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह भरोसा दिया है. बेयर्ड ने कहा, 'मैं प्रभा अरुण कुमार पर हमले की बात सुनकर स्तब्ध और परेशान हूं. इस दुखद समय पर मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. शनिवार को हुए इस हमले के बारे में सुनकर मैं विशेष तौर पर दुखी हूं क्योंकि इससे कुछ ही घंटे पहले मैं पैरामैट्टा में भारतीय समुदाय के साथ हिंदुओं के रंगों के त्योहार होली का जश्न मना रहा था.'

उन्होंने कहा, 'यह जनता के एक सदस्य पर किया गया एक क्रूर और कायराना हमला था, जिसकी जांच अब पुलिस अधिकारियों और जासूसों का एक समर्पित दल कर रहा है. मुझे पूरा यकीन है कि स्ट्राइक फोर्स मारकोआला इस भयानक गुनाह के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करेगा.'

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं और सिडनी में भारत के वाणिज्य दूतावास से लगातार संपर्क में हैं. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्वराज ने ट्वीट किया-

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने नई दिल्ली में कहा कि सुधीर, पीड़ि‍ता के पति अरूण कुमार और महिला की नियोक्ता आईटी कंपनी माइंडट्री के एक प्रतिनिधि ने एनएसडब्ल्यू पलिस से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि इस हमले की जांच के लिए एक विशेष जासूसी स्क्वॉड का गठन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि 41 साल की प्रभा अरूण कुमार की सिडनी के एक उपनगर वेस्टमीड में शनिवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जब यह भयानक हमला हुआ था, उस समय वह भारत में अपने पति से फोन पर बात कर रही थी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement