सिडनी में भारतीय महिला की हत्या की जांच का जिम्मा विशेष जासूसी स्क्वॉड स्ट्राइक फोर्स माराकोआला को सौंपा गया है. स्ट्राइक फोर्स माराकोआला में पैरामैट्टा लोकल एरिया कमांड और स्टेट क्राइम कमांड के होमीसाइड स्क्वॉड की पुलिस शामिल है.
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आश्वासन दिया गया है कि हमले के साजिशकर्ताओं को सजा जरूर मिलेगी. न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख माइक बेयर्ड ने सिडनी में भारत के महा वाणिज्य दूत संजय सुधीर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह भरोसा दिया है. बेयर्ड ने कहा, 'मैं प्रभा अरुण कुमार पर हमले की बात सुनकर स्तब्ध और परेशान हूं. इस दुखद समय पर मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. शनिवार को हुए इस हमले के बारे में सुनकर मैं विशेष तौर पर दुखी हूं क्योंकि इससे कुछ ही घंटे पहले मैं पैरामैट्टा में भारतीय समुदाय के साथ हिंदुओं के रंगों के त्योहार होली का जश्न मना रहा था.'
उन्होंने कहा, 'यह जनता के एक सदस्य पर किया गया एक क्रूर और कायराना हमला था, जिसकी जांच अब पुलिस अधिकारियों और जासूसों का एक समर्पित दल कर रहा है. मुझे पूरा यकीन है कि स्ट्राइक फोर्स मारकोआला इस भयानक गुनाह के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करेगा.'
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं और सिडनी में भारत के वाणिज्य दूतावास से लगातार संपर्क में हैं. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्वराज ने ट्वीट किया-
I am pained to know abt murder of Prabha Arun Kumar in Sydney.Our Consulate is in touch with her
Company there and we promise all help.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 8, 2015
Sydney murder - I am in constant touch with our Consulate in Sydney. The Consulate is providing all
help.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 9,
2015
Sydney murder - I have just spoken to Mr Arun Kumar husband of the victim. He is satisfied with the
assistance from the Consulate.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 9, 2015
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने नई दिल्ली में कहा कि सुधीर, पीड़िता के पति अरूण कुमार और महिला की नियोक्ता आईटी कंपनी माइंडट्री के एक प्रतिनिधि ने एनएसडब्ल्यू पलिस
से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि इस हमले की जांच के लिए एक विशेष जासूसी स्क्वॉड का गठन किया जा रहा है.गौरतलब है कि 41 साल की प्रभा अरूण कुमार की सिडनी के एक उपनगर वेस्टमीड में शनिवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जब यह भयानक हमला हुआ था, उस समय वह भारत में अपने पति से फोन पर बात कर रही थी.
भाषा से इनपुट