बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे नीतीश ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करके अपनी सियासी ताकत दिखाई.
रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार रैली में नीतीश ने कहा कि बिहार के लोगों को भी विकास का हक है. अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पाने का अधिकार उनके लिए उतना ही है, जितना देश के दूसरे राज्यों के लोगों के लिए.
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार और कांग्रेस दोनों ने ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उस आरोप का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार राज्य के साथ भेदभाव कर रही है.
कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अधिकार के नाम पर सियासत करने की कोशिश न करें. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद का कहना था कि हर बिहारवासी अपने राज्य के लिए अधिक से अधिक हिस्सा चाहता है, लेकिन विशेष दर्जे के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं.