दीपावली और छठ की मांग को देखते हुए रेलवे ने इलाहाबाद और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. इस गाड़ी की संख्या 04117/04118 होगी. ये स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग को खोल दिया गया है.
रेलगाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 1 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर को इलाहाबाद से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी की दिशा में, रेलगाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल 2 नवंबर, 4 नवंबर और 7 नवंबर को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 05.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल में एक वातानुकूलित 2 टीयर, छह वातानुकूलित 3 टीयर, एक शयनयान श्रेणी तथा दस सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे. ये स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.