scorecardresearch
 

दिल्ली से लखनऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04409 दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सप्ताह में 3 बार, 24 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 09.10 बजे दिल्ली जंक्शन से चलकर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

Advertisement
X
माता वैण्णो देवी के दर्शन हुए आसान
माता वैण्णो देवी के दर्शन हुए आसान

Advertisement

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04414/04413 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ और 04409/04410 दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन संख्या 04414/04413 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल सफ्ताह में दो बार चलेगी.

रेलगाड़ी संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ के 20 फेरे, 25 अप्रैल से 29 जून तक हर मंगलवार और गुरुवार को रात 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर करके अगले दिन सुबह 06.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04413 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल 26 अप्रैल से 30 जून तक हर बुधवार और शुक्रवार को शाम 07.30 बजे लखनऊ से चलकर अगले दिन सुबह 04.30 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, 6 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 4 जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे. ये रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement

दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन नंबर 04409 दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सप्ताह में 3 बार, 24 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 09.10 बजे दिल्ली जंक्शन से चलकर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 04410 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्लीं जंक्शन के 29 फेरे 25 अप्रैल से 29 जून तक हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दोपहर 01.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थारन करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुचेगीं.

इस ट्रेन में चार वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर और चार द्वितीय श्रेणी शयनयान के डिब्बे होंगे. यह रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मूनतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement