होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. जयपुर और दिल्ली के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी. ये रेलगाड़ी जयपुर से दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलेगी.
10 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी. हालांकि गुरुवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी. ये ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर छूटेगी और दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी. जबकि वापसी में दिल्ली से दोपहर ढाई बजे निकलकर शाम 7 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पुहंचेगी. ये ट्रेन हर दिन एक तरफ से 9 चक्कर लगाएगी.