scorecardresearch
 

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान

आने वाले छठ पर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दो नई स्पेशल गाड़ियों का ऐलान किया है. स्पेशल रेलगाड़ी धनबाद से आनंद विहार टर्मिनल और पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही है.

Advertisement
X
छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Advertisement

आने वाले छठ पर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दो नई स्पेशल गाड़ियों का ऐलान किया है. स्पेशल रेलगाड़ी धनबाद से आनंद विहार टर्मिनल और पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही है.

रेलगाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार टर्मिनल-धनबाद सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-

रेलगाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (13 फेरे) 29 अक्तूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को धनबाद से सांय 06.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार टर्मिनल-धनबाद सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (13 फेरे) 30 अक्तूबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 07.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 04.45 बजे धनबाद पहुँचेगी.

Advertisement

एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान यान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में गोमोह, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद तथा कानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

रेलगाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)-

रेलगाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (13 फेरे) 27 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार एवं वीरवार को पटना से सांय 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (13 फेरे) 28 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 06.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना पहुँचेगी.

एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर तथा आठ शयनयान श्रेणी वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement