मुंबई हमलों में जीवित पकड़े गए आतंकी कसाब ने जांच टीम के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि मुंबई पर हमला करने के लिए उसे पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में विशेष ट्रेनिंग दी गई.
कसाब का कहना है कि वह गरीबी के चलते आतंकवादी बना. उसने कबूल किया है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में लश्कर-ए-तैयबा के कैंप हैं.
कसाब ने मुंबई हमलों की पूरी योजना का खुलासा कर दिया है. उसने कहा कि हमलों के लिए 5 टीमें बनाई गई थीं, जिनमें प्रत्येक में 2-2 लोग शामिल थे. कुल 10 लोगों को मुंबई हमलों के लिए चुना गया था. उसे 32 लोगों के साथ विशेष ट्रेनिंग दी गई थी.
कसाब के बयान सात पन्नों में दर्ज हैं, जिसका पूरा ब्योरा आज तक के पास उपलब्ध है. बहरहाल, कसाब के बयानों से और भी कई राज खुलने की संभावना है.