त्योहारों के सीजन के मद्देनजर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधा ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली जंक्शन और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच में त्रि-साप्ताहिक सुविधा एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. हजरत निजामुद्दीन और लखनऊ के बीच में भी साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 82401/82402 दिल्ली जंक्शन और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच में चलेगी. स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 11 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और माता वैष्णो देवी कटरा अगले दिन दोपहर 12:15 पर पहुंचेगी. वापसी मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होगी. ट्रेन दोपहर 2 बजे चल कर अगले दिन दिल्ली सुबह 3:40 बजे पर पहुंचेगी. ट्रेन में थ्री टीयर एसी के 12, एसी सेकंड क्लास के दो डिब्बे होंगे. ट्रेन पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.
वहीं, हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से सोमवार को रात 11:15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से हर गुरुवार को शाम 7:35 पर चलेगी और हजरत निजामुद्दीन अगले दिन सुबह 4:30 पर पहुंचेगी. इसमें फर्स्ट एसी का एक डिब्बा, एसी-2 के 5 डिब्बे, एसी-3 के 9 डिब्बे, सेकंड क्लास के दो डिब्बे होंगे. ट्रेन गाजियाबाद और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.