दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने जम्मू, कटरा, वाराणसी और अजमेर समेत विभिन्न स्थानों के लिए आठ जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, सप्ताह में तीन दिन के लिए नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन, सप्ताह में तीन दिन के लिए वाराणसी-दिल्ली अवकाश विशेष ट्रेन और तीन दिन के लिए आंनद-विहार-उधमपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन एक सितंबर से चलाई जाएंगी.
इसके अलावा दिल्ली-रोहतक-दिल्ली (अनारक्षित विशेष), जम्मू तवी-पठानकोट-जम्मू तवी डेमू (सप्ताह में पांच दिन), सहारनपुर-अंबाला-सहारनपुर दैनिक (मेमू), पुरानी दिल्ली-मुरादाबाद-पुरानी दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस, लुधियाना-चंडीगढ़-लुधियाना दैनिक पैसेंजर, अजमेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला-अजमेर, बीकानेर-हरिद्वार-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस और श्रीगंगानगर-जम्मू तवी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस भी अगले महीने शुरू की जाएगी.
नयी दिल्ली-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन एक सितंबर से लेकर 15 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 33 फेरे लगाएगी. शनिवार, सोमवार और बृहस्पतिवार को रात पौने दस बजे वह नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन कटरा सुबह नौ बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को कटरा से सात सात बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.