सीबीआई ने विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल फोन सेवाओं के लिए 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में घोटाले के आरोपों की बिल्कुल निष्पक्ष, सही और कानून के अनुसार जांच’ करेगी. उल्लेखनीय है कि इस विवाद में केंद्रीय प्रौद्यौगिकी मंत्री ए राजा उलझे हुए हैं.
सीबीआई के निदेशक अश्विनी कुमार ने कहा कि इस संबंध में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सीबीआई मामले की बिल्कुल निष्पक्ष, सही और वैधानिक जांच करेगी. कुमार ने कहा कि सीबीआई किसी निजी व्यक्ति ,मीडिया या किसी अन्य के विचार से प्रभावित हुए बगैर जांच करेगी और यह जांच कानूनी रूप से ठोस सबूतों पर आधारित होगी.
उन्होंने कहा कि इस मामले में मीडिया, सार्वजनिक मंचों और संबंस में बहुत कुछ कहा गया है. यह जांच कानूनी है और कानूनी सबूतों के आधार पर चलेगी. एक सवाल के जवाब में सीबीआई के मुखिया कुमार ने कहा कि एजेंसी किसी मामले की जांच को एफआईआर में लगाये गये आरोपों तक ही सीमित रखती है; यदि कुछ और पता चलता है तो हम दूसरा एफआईआर दर्ज कर सकते है.