स्पाइस जेट के प्लेन से टकराया पक्षी, कोलकाता में करवाई लैंडिंग
पक्षी की टक्कर के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान को उतारा गया. स्पाइस जेट का एयरक्राफ्ट असम के डिब्रूगढ़ से रवाना हुआ था. हालांकि लैंडिंग से पहले ही विमान पक्षी से टकरा गया और जिसके तुरंत बाद कैप्टन ने एटीसी से संपर्क किया और प्लेन को कोलकाता उतारा गया. प्लेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसकी मरम्मत की जा रही है.
X
- 13 जून 2019,
- (अपडेटेड 13 जून 2019, 11:39 PM IST)
पक्षी की टक्कर के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान को उतारा गया. स्पाइस जेट का एयरक्राफ्ट असम के डिब्रूगढ़ से रवाना हुआ था. हालांकि लैंडिंग से पहले ही विमान पक्षी से टकरा गया और जिसके तुरंत बाद कैप्टन ने एटीसी से संपर्क किया और प्लेन को कोलकाता उतारा गया. प्लेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसकी मरम्मत की जा रही है.