दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट के विमान की दाब प्रणाली की विफलता के बाद उड़ान के कुछ ही देर बाद उसे मुंबई हवाई अड्डे लौटना पड़ा. विमान में 202 यात्री सवार थे.
उड़ान संख्या एसजी 114 ने पूर्वाह्न 11.42 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी लेकिन यांत्रिक गड़बड़ी के कारण इसे अपराह्न 12.40 बजे फिर मुंबई लौटना पड़ा और यात्रियों को विमान से उतारा गया.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एसजी 114 में यांत्रिक गड़बड़ी के कारण पायलट को मुश्किल हुई और वह विमान को वापस मुंबई ले आया. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया.’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.’’