दिल्ली से मुंबई जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
अचानक खराबी आ जाने के बाद स्पाइस जेट के विमान संख्या- 851 को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लाकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में आई गड़बड़ी को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. बहरहाल, चालक दल समेत विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.