कोयंबटूर से हैदराबाद जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान को मंगलवार को बेंगलुरु में उतारना पड़ा. विमान के इंजन में खराबी आने के चलते अधिकारियों ने यह फैसला किया. विमान में 70 मुसाफिर सवार थे.
स्पाइस जेट के सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट एस जी 1048 बॉम्बार्डियर क्यू-400 के पायलटों को कॉकपिट पैनल पर इंजन में खराबी होने के संकेत मिले. इसके बाद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर प्लेन को लैंड कराने का फैसला किया गया.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत सभी इमरजेंसी सेवाओं को तैयार रखा गया था ताकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर सके. विमान उतरने के बाद यात्रियों को एक अन्य फ्लाइट से हैदराबाद भेजा गया.