बेंगलुरु से 78 लोगों को लेकर आ रहा विमान भारी बारिश की वजह से कर्नाटक के हुबली हवाई अड्डे के रनवे पर फिसल गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.
स्पाइस जेट के सीनियर अधिकारी ने बताया कि विमान बेंगलुरु से आ रहा था और भारी बारिश के कारण उतरते वक्त फिसल गया. उन्होंने बताया कि विमान पर सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
विमान पर कर्नाटक के सूचना मंत्री रोशन बेग भी सवार थे. बेग ने बताया, ‘मैं अगली पंक्ति में बैठा हुआ था. शाम करीब छह बजकर चालीस मिनट पर पायलट ने बताया कि हुबली हवाई अड्डे पर तेज बारिश हो रही है, इसलिए उसके बाद करीब आधे घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा.’
रोशन बेग ने बताया, ‘जब विमान उतरा, तो उसकी लैंडिंग बहुत खराब थी. विमान बुरी तरह हिल रहा था. मुझे लगा कि अब सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन अल्लाह की मेहरबानी से विमान और यात्रियों को कुछ नहीं हुआ.’ उन्होंने बताया कि विमान एक ओर झुक गया था.
स्पाइसजेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जीपी गुप्ता ने बताया, ‘किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना डीजीसीए को दे दी गई है. स्पाइसजेट इसकी विस्तृत जांच कर रही है.’
---इनपुट भाषा से