दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है. स्पाइसजेट बोइंग 737 पार्किंग में खड़ा था. सफाई के दौरान एक वाहन से रगड़ खाने की वजह से विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सोमवार की है.
असल में, विमान के टॉयलेट को साफ करने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया. विमान के टॉयलेट में भरी गंदगी को ले जाने वाले वाहन में गिराने के दौरान यह घटना हुई. इसमें विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
SpiceJet spox: A SpiceJet Boeing 737 aircraft, parked in Bay 83L at Delhi Airport, was hit by a toilet cart operated by Bird Worldwide Flight Services y'day.Cart had come to service the aircraft.The driver was reversing the cart when it hit aircraft.The aircraft has been grounded pic.twitter.com/Ed3ssNAaGE
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कुछ दिनों पहले, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के दो पायलटों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. डीजीसीए ने ये कार्रवाई स्पाइसजेट की जयपुर-मुंबई फ्लाइट की दुर्घटना के संबंध में की है. दरअसल, 1 जुलाई को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-6237 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गई थी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
सोलह जुलाई को भी विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.
पायलटों पर आरोप था कि कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया है. यह घटना दो जुलाई की है. फ्लाइट पुणे से कोलकाता जा रही थी.
डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि दोनों पायलटों ने अपने उत्तर संतोषजनक नहीं दिए हैं. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्पाइस जेट के विमान ने निर्धारित जगह से करीब 1,300 फीट बाद रनवे को टच किया था जिसकी वजह से विमान रनवे की सेंटर लाइन से दांयी ओर घूम गया और किनारे पर लगी लाइट्स को छूते हुए निकला.