स्पाइडरमैन-3 में अपनी शानदार ऐक्टिंग से धाक जमाने के बाद अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का हिस्सा करार दी जा रहीं ब्रिटिश ऐक्ट्रिस लूसी गॉर्डन पैरिस में अपने अपार्टमंट में मृत पाई गई हैं.
2007 में रिलीज़ हुई स्पाइडरमैन-3 में लूसी ने एक ब्रिटिश रिपोर्टर जेनेफर की भूमिका अदा की थी. 28 वर्षीय गॉर्डन ने सेंट्रल पैरिस में स्थित अपने अपार्टमंट में गुरुवार को आत्महत्या कर ली. उनके प्रेमी को सबसे पहले उनकी आत्महत्या करने का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने गॉर्डन के आत्महत्या किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हम लूसी गॉर्डन की मौत की पुष्टि करते हैं. यह आत्महत्या का मामला लगता है. लूसी के एजंट जीन लुइस डायमोनिका ने भी इस खबर की पुष्टि की कि गॉर्डन ने खुद ही अपनी जान ली.