scorecardresearch
 

पीएम के इस्तीफे पर जेडीयू-बीजेपी में मतभेद!

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला और 2जी पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्च खोल रखा है. पार्टी उनकी इस्तीफे की मांग लेकर अड़ी हुई है. हालांकि उनकी इस मांग पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में मतभेद होने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला और 2जी पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्च खोल रखा है. पार्टी उनकी इस्तीफे की मांग लेकर अड़ी हुई है. हालांकि उनकी इस मांग पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में मतभेद होने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड यानी कि जेडीयू अपने अहम सहयोगी बीजेपी की इस रणनीति से सहमत नहीं है. जेडीयू सांसद और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि संसद में चर्चा करके भूमि अधिग्रहण बिल और खाद्य सुरक्षा बिल को पास किया जाए. इसके लिए जरूरी है संसद सुचारू ढंग से चले.'

बीजेपी की रणनीति पर इशारों में सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, .'प्रधानमंत्री का इस्तीफा हमारे लिए प्राथमिकता नहीं है..'

गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी बीजेपी की रणनीति पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने संसद में कामकाज नहीं हो पाने पर असंतोष जताया था.

शरद यादव ने कहा था, ‘संसद चलनी चाहिए. हमारे पास इतने मुद्दे हैं.’

Advertisement
Advertisement