भारत ने पाकिस्तान के प्रति तेवर और कड़े कर लिए हैं. भारत की ओर से विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी को लिखे पत्र में पीओके को जल्द खाली करने पर बात करने के बारे में कहा है.
इसके अलावा विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी विदेश सचिव उनसे बात करना चाहते हैं तो वह पहले पाक अधिकृत कश्मीर पर ही उसको खाली करने पर बात करना चाहते हैं. उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान को कश्मीर पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. अब पहले आतंकवाद पर बात होगी फिर कश्मीर पर.
जयशंकर ने ये पांच मुद्दे उठाए
1. भारत का कहना है कि पाक जम्मू कश्मीर में पाक सीमा पर आतंकवाद बंद करें.
2. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अंतराष्ट्रीय आतंकवादियों पर मुकदमा चलाए.
3. पाकिस्तान में जो आतंकी अड्डे हैं उसको बंद करें.
4. एस जयशंकर ने मुंबई हमले का भी अपने पत्र में जिक्र किया है.
5. जयशंकर ने कहा है कि जब वो पाकिस्तान आएंगे तो मुंबई हमलों के दोषी लोगों पर कार्रवाई के बारे में भी जानना चाहेंगे.