रविवार को हैदराबाद में नरेंद्र मोदी की बहुचर्चित रैली को सोशल नेटवर्किंक साइट्स, खासतौर पर ट्विटर पर ज्यादा चर्चा न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने मोदी का मजाक उड़ाती एक साइट फेकू एक्सप्रेस (www.fekuexpress.com) और शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सहारा लिया. फेकू एक्सप्रेस साइट पर जाते ही बताया जाता है कि यह साइट संडे के दिन हैदराबाद की रैली में नरेंद्र मोदी उर्फ फेकू के झूठे दावों को प्रिडिक्ट करने के लिए है.सबसे ऊपर हिंदी में लिखा है कि जब फेकू संडे को मुंह खोलेगा तो फिर कुछ फेक ही बोलेगा. फिर लिखा है कि अगर आपके प्रिडिक्शन सही रहे कि फेकू अपने चर्चित हवाई दावों में से कौन सा दावा हैदराबाद रैली में दोहराएंगे, तो आपको मिल सकते हैं फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के दो टिकट. साइट पर यह लालच भी दिया गया है कि इसे शेयर करने पर आपको और भी फायदे हो सकते हैं.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को इस वेबसाइट का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा कि फेकू एक्सप्रेस पर जरूर जाइए. आप चेन्नई एक्सप्रेस के दो टिकट जीत सकते हैं. इसके साथ ही क्लू देते हुए दिग्गी बोले कि जवाब में मदद पाने के लिए हैशटैग फेकू एक्सप्रेस के साथ सर्च करें.
सट्टेबाजों की तरह लगाएं दांव और जीतें शाहरुख की फिल्म का टिकट
साइट पर नरेंद्र मोदी के दावों को एक एक करके दिया गया है. उन पर क्लिक करते ही मोदी का दावा और कांग्रेस की तरफ से आंकड़ों के जरिए पेश की गई हकीकत सामने आती है. हर दावे के आगे के कॉलम में सट्टेबाजी की तर्ज पर रेट भी दिए गए हैं.
ट्विटर पर छिड़ी फेकू एक्सप्रेस बनाम नमो इन हैदराबाद जंग
उधर ट्विटर पर भी रविवार से दो हैशटैग के बीच जंग छिड़ी है. इसमें पहला है नमो इन हैदराबाद (#NaMoInHyd), जबकि दूसरा है फेकू एक्सप्रेस (#fekuexpress).ट्विटर पर एक यूजर सूर्यनारायण ने मोदी का मजाक बनाते हुए लिखा कि ये फेकू लिखता है कि इसने चीन की फौज का मूवमेंट गूगल मैप के जरिए देख लिया.एक और यूजर ने लिखा कि मोदी के पीएम बनने के बाद लिंकडिन की जगह फेकडिन साइट चलेगी. इस हैशटैग के ट्वीट्स में मोदी के उड़ते हुए बालों और घने बालों वाली एडिट की गई तस्वीरें भी पोस्ट की गईं.
नमो इन हैदराबाद वाले हैशटैग में एक समर्थक ने लिखा कि कांग्रेस वाले देखें कि इस रैली में स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल के कितने बड़े बड़े कट आउट लगे हैं. क्या कांग्रेस कभी नेहरू खानदार के प्रभाव से बाहर आकर यह कर पाएगी.