गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद कानून मंत्री कपिल सिब्बल पर भी फनी वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है. इसे मुंबई की हाउस वाइफ विद्युत ने ही बनाया है.
देखें कपिल सिब्बल पर बनी फनी वेबसाइट
साइट का परिचय फिल्म के अंदाज में डाला गया है. एंट्री करते ही लिखा दिखाई देता है, 'सिब्बल फार्ट्स प्रजेंट्स, परफेक्ट सेफ्टी.' फार्ट शब्द को चालाकी के साथ लिखा गया है. आर्ट्स के आगे हल्के रंग में लिखा 'एफ' लगा दिया गया है. साइट पर जितने भी मजाकिया शब्द और कमेंट हैं, उन्हें इसी तरह थोड़ा फेड करके लिखा गया है. सिब्बल के परिचय में लिखा है, 'स्नूपी (जासूसी नेचर वाला) सिब्बल'.
आंख मारते दिख रहे हैं सिब्बल
आगे जाने पर सिब्बल की एक तस्वीर लगी हुई है, जिसमें वह आंख मारते दिखाई दे रहे हैं. साथ में लिखा है, 'चिंता करने की जरूरत नहीं, लोगों के अधिकार सुरक्षित हैं. हम भले ही आपके फोन और ईमेल देख रहे हैं पर आपकी प्राइवेसी का अधिकार सुरक्षित है. हम राजनीतिक दलों को आरटीआई में आने से रोकेंगे. हम आपकी ओर से राइट टू प्राइवेसी के लिए लड़ेंगे.'
मोदी और राहुल पर बनी फनी वेबसाइट
वेबसाइट पर आगे लिखा है, 'हमने हजारों वकीलों (मेरे जैसे) के लिए नौकरियां पैदा की हैं, जो उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे जो उन्हें फीस चुका सकते हैं. अब सुरक्षा एजेंसियों को आदेश देने के लिए कानून नहीं तोड़ना होगा.' इसके नीचे हल्के रंग के अक्षरों में लिखा हुआ है, 'हिटलर के काम भी कानूनी रूप से जायज थे.'
'राजनीति नहीं है मेरी वेबसाइट'
वेबसाइट की आखिरी स्लाइड पर लिखा है, 'भारत में सुरक्षा के लिहाज से काफी क्षमता है.' नीचे हल्के रंग में लिखा है, 'कम से हम समस्या उजागर करने वालों को ठिकाने तो लगा ही सकते हैं.'
वेबसाइट बनाने वाली हाउसवाइफ विद्युत बताती हैं कि लोग उनकी कोशिश को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह सब उन्होंने किसी राजनीतिक आग्रह से नहीं, बल्कि बतौर नागरिक किया है. सिब्बल के अजीबोगरीब बयान उन्हें बहुत परेशान करते हैं. इससे पहले वह राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की खिल्ली उड़ाती वेबसाइट भी बना चुकी हैं. विद्युत बताती हैं, 'मैं वेब डिजाइनिंग सीख रही हूं, तो वेबसाइट बनाने से मेरी प्रैक्टिस भी हो जाती है.'