scorecardresearch
 

खेल मंत्रालय ने कलमाडी को दो अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया

कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में घपलेबाजी के मामले में अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होना शुरु हो गई है. खेल मंत्रालय ने कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाडी को एक पत्र मे दो अफसरो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए है.

Advertisement
X

कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में घपलेबाजी के मामले में अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होना शुरु हो गई है. खेल मंत्रालय ने कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाडी को एक पत्र मे दो अफसरो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए है.

Advertisement

खेल सचिव सिंधुश्री खुल्लर ने टी एस दरबारी और डॉ संजय महिंद्रू को उनकी सारी जिम्मेदारियों से मुक्त करने को कहा है. दरबारी राजस्व और मार्केटिंग विभाग के प्रमुख हैं, जबकि संजय मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी सेक्शन के प्रभारी हैं.

पत्र में इन दोनों अधिकारियों पर क्वींस बेटन रिले के दौरान अनियमितताएं बरतने के आरोप है. सूत्रों के मुताबिक इन दोनों अफसरों की दागी छवि है और इसी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.

अभिषेक ने ली चुटकी

कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर चल रही घपलेबाजी की खबरों पर पर फिल्मी सितारें भी चुटकी ले रहे है फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि अरे भई कोई तो बारिश बंद करो,नहीं तो कॉमनवेल्थ कमेटी वालों को स्वीमिंग पूल बनाने की जरुरत नहीं होगी, सड़कें ही काफी होगी.

Advertisement
Advertisement