scorecardresearch
 

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफारिशः गृह मंत्रालय

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफारिश की गई है. खेल मंत्रालय की इस सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने इसकी जानकारी मंगलवार को संसद को दी.

Advertisement
X

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफारिश की गई है. खेल मंत्रालय की इस सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने इसकी जानकारी मंगलवार को संसद को दी.

Advertisement

भारत रत्न से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब में किरन रिजिजू ने कहा, 'मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने के लिए कई सिफारिशें आईं हैं. हमने इन सिफारिशों को पीएमओ के पास भेजा दिया है. अब इस पर प्रधानमंत्री को फैसला करना है जिसे बाद में राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा.'

गौरतलब है कि रविवार को मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का विचार कर रही है. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर भी चर्चा हो रही है. दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा पांच भारत रत्न पदकों का ऑर्डर दिए जाने से इस तरह की अटकलें बढीं.

Advertisement

ध्यानचंद की जगह सचिन को दिया गया था भारत रत्न
जब सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिया जा रहा था तब कई दिग्गजों ने ये सवाल उठाया था कि देश के सबसे बड़े सम्मान के लिए खिलाड़ी के तौर पर ध्यानचंद इसके पहले अधिकारी हैं. हाल ही में 'आजतक' को मिले दस्तावेज से साफ पता चला कि मेजर ध्यानचंद और प्रोफेसर सीएनआर राव के नामों पर सहमति बन जाने के बाद अचानक तेंदुलकर का नाम भारत रत्न के लिए भेजा गया, और तब भेजा गया जब देश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे. यह सब कुछ यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ.

Advertisement
Advertisement