scorecardresearch
 

श्रुति हसन का पीछा करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हसन का पीछा करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को मुंबई के धारावी से अशोक शंकर त्रिमुखे नाम के स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
श्रुति हसन
श्रुति हसन

बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हसन का पीछा करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को मुंबई के धारावी से अशोक शंकर त्रिमुखे नाम के स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर शिवाजी कोलेकर ने बताया, 'वह फिल्म सिटी में एक स्पॉट ब्वॉय के तौर पर काम करता है.'

भाई के लिए नौकरी मांगने गया था आरोपी!
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि वो श्रुति हसन के घर अपने भाई के लिए नौकरी मांगने गया था, लेकिन वो कुछ कह पाता इससे पहले ही श्रुति डर गईं और उन्होंने दरवाजा तेजी से बंद कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने साथ ही कहा कि उसका इरादा श्रुति हसन को डराने का कतई नहीं था.

क्या है पूरा मामला...
श्रुति हसन ने उनका पीछा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ करने और घर में अवैध रूप से घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह श्रुति हसन के बांद्रा स्थित घर में रूप से घुसने की कोशिश की थी. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की, जब कमल हसन की बेटी श्रुति के बांद्रा स्थित एक बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर स्थित अपार्टमेंट के बाहर एक व्यक्ति उनका पीछा करते करते आ गया और उसने अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की साथ ही उसने श्रुति हसन से पूछा कि उन्होंने उसे क्यों नहीं 'पहचाना'. आरोपी ने श्रुति के कंधे पर भी हाथ रखा था. इसके बाद श्रुति ने उसे ढकेलकर अपार्टमेंट में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया था.

Advertisement
Advertisement