फिक्सिंग की फांस में उलझे तीन क्रिकेटर के नाम आपने देखे लेकिन फिक्सिंग की कहानी वहीं खत्म नहीं होती, आगे भी और भी नाम आने बाकी हैं. अभी और भी चौंकाने वाले खुलासे होने बाक़ी हैं.
आईपीएल में हार और जीत का फैसला हो चुका है लेकिन हार और जीत के फासले के बीच पता नहीं कितनी बार क्रिकेट हारा है. पता नहीं किस-किस ने और कितनी बार क्रिकेट को कलंकित करने की कोशिश की है. सारे चेहरे एक-एक कर सामने आने वाले हैं.
अबतक क्रिकेट को शर्मसार करने वाले तीन चेहरे सामने आए हैं लेकिन अगर आप ये सोच कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं कि फिक्सिंग इन्हीं तीन खिलाड़ियों तक सिमट गयी है, तो एक बड़े झटके को तैयार हो जाइये.
क्रिकेट कंट्रोल सब करे, लालच पर कंट्रोल कोई नहीं
आईपीएल-6 में न जाने कितने मैच में कितनी बार आपके साथ धोखा हुआ है, शायद आपको भनक भी नहीं लगी होगी कि किस खिलाड़ी की कौन सी गेंद बिकी हुई थी. मैच देखते हुए जिस छक्के पर आपने ताली बजायी होगी, जिन चौकों पर आप वाह-वाह कर बैठे होंगे. पता नहीं वो बल्लेबाज की काबिलियत का नतीजा थे या फिर गेंदबाज की बिकी हुई जमीर का.
IPL की 5 टीम के 6 खिलाड़ियों पर दिल्ली पुलिस की नजर
फिक्सिंग की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं 6 और खिलाड़ी. आईपीएल की 5 टीम के 6 खिलाड़ियों पर है दिल्ली पुलिस की नजर. चंद पैसों की खातिर अपना ईमान बेचने वाले इन खिलाड़ियों की मौजूदगी हर तरह की टीमों में है, चैंपियन से लेकर चित्त हुई टीमों तक.
मुंबई की टीम में भेदिया, गेंदबाज था फिक्सिंग में शामिल!
दिल्ली पुलिस की सूत्रों की मानें तो अगले चंद दिनों में मुंबई की जीत की इस खुशी पर भी ग्रहण लगने वाला है. इस टीम में भी एक भेदिया है, इस टीम में भी एक ऐसा गेंदबाज है जिसने चंद पैसों की खातिर अपने ईमान से समझौता किया है, जिसने अपनी चूक से नहीं बल्कि पैसों के लिए रन पिटवाए.
रॉयल चैलेंजर्स के फैन्स से धोखा, टीम के 2 गेंदबाज बिके!
अफसोस रॉयल चैलेंजर्स के फैन्स को भी होगा, जब उन्हें ये पता चलेगा कि अगर उनकी टीम में दो भेदिये नहीं होते तो शायद वो भी कप के लिए मुकाबला करने वाले आखरी चार टीमों में जगह बना सकते थे. पता नहीं कौन से मैच में वो रन भारी पड़े जिसमें उस गेंदबाज ने पैसों की खातिर अपनी क्रिकेट का सौदा किया था.
राजस्थान की टीम में एक और फिक्सर
प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के फैन्स को अभी और करारा झटका लगने वाला है. पहले से गिरफ्तार तीन खिलाड़ियों ने वैसे टीम की मिट्टी पलीद कर दी थी. अब एक और गेंदबाज की करतूत इस टीम को झटका देने वाली है.
किंग्स इलेवन के गेंदबाज पर भी शक
किंग्स इलेवन पंजाब, बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद ये टीम अच्छा नहीं कर सकी. खबर है कि इस टीम का भी एक गेंदबाज ऐसा है जिसने पैसों के लिए रन लुटाए हैं. जिसने करोड़ों क्रिकेट फैन्स के भरोसे का सौदा किया है.
दिल्ली की टीम में भी दगाबाज
पिछली बार के आईपीएल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम, इस बार आखिरी पायदान पर कैसे रही. ना किसी की बल्ला चल पाया और ना ही किसी की गेंदबाजी में वो धार दिखी. बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट चक्कर खा गए कि ऐसा क्यों हो रहा है. अगले चंद दिनों में होने वाले दिल्ली पुलिस के खुलासे से दिल्ली की टीम का भी वो डेविल नजर आ जाएगा. सूत्रों की मानें तो अपना जमीर बेचने वाले बल्लेबाजों में वो इकलौता बल्लेबाज है़ जिसने न जाने कितनी बार अपने बल्ले से लगने वाले चौके छक्कों का सौदा किया है.
सारे राज दिल्ली पुलिस जल्द ही फाश करने वाली है. उन खिलाड़ियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का इरादा है. अभी हम इन खिलाड़ियों का नाम नहीं बता रहे क्योंकि दिल्ली पुलिस को तलाश है उस एक कड़ी का जिसकी गिरफ्तारी से इन खिलाड़ियों के खिलाफ मिले सबूत पुख्ता हो जाएंगे. ये वो कड़ी है जो बुकी और खिलाड़ियों के बीच का सबसे बड़ा संपर्क था. दिल्ली पुलिस की जांच को नुकसान ना पहुंचे इसलिए हम इस कड़ी को भी आपके सामने बेनकाब नहीं कर रहे.
इनके अलावा दिल्ली पुलिस को दो और बुकीज़ की तलाश है. संजय अग्रवाल उर्फ संजय जयपुर और आमिर. ये वो लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी के बाद अंडरवर्ल्ड की फिक्सिंग का पूरा डिजाइन सामने होगा. कहां से कैसे पैसे और किस किस तक पैसे पहुंचे सारे राज खुलने लगेंगे.