पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर लगे स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की सही तरह से जांच करनी चाहिए.
अजहरूद्दीन ने पत्रकारों से कहा, ‘यह संवेदनशील मसला है और जांच का विषय है. आईसीसी की इसकी जांच कर रही है और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.’ कांग्रेस के सांसद अजहरूद्दीन यहां पार्टी बैठक में भाग लेने के लिये आये थे.