फिक्सिंग का गुरु कौन? ये बड़ा सवाल उभर कर सामने आया है नए खुलासों से. विन्दू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस स्कैंडल में कई नए हाई प्रोफाइल नाम उभरे हैं. बॉलीवुड का पूर्व स्टार, दो अभिनेत्रियां.. एक पूर्व क्रिकेटर जो अब कमेंटेटर है... लेकिन, सबसे बड़ा खुलासा हुआ है विन्दू दारा सिंह से बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के कनेक्शन को लेकर. कनेक्शन ऐसा कि मुंबई क्राइम ब्रांच मयप्पन से पूछताछ करने वाली है. तो क्या अभी और गड़े मुर्दे बाहर आएंगे?
विन्दू दारा सिंह की गिरफ्तारी से पहले तक किसी को भी गुमान नहीं था कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ विन्दू की मौजूदगी स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में हड़कंप मचा देगी. छह अप्रैल को जब मैच के प्रसारण के दौरान लोगों ने ये तस्वीरें देखी थी तब यही लगा कि एक सेलिब्रेटी के नाते विन्दू वीआईपी बॉक्स में पहुंचे होंगे.
कहीं क्रिकेट से उठ ना जाए दर्शकों का भरोसा
लेकिन अब इस तस्वीर का एक बदरंग पहलू सामने है, जिसके बारे में शक जताया जा रहा है कहीं ये स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल की जांच को उस मुकाम तक ना पहुंचा दे, जहां क्रिकेट की सच्चाई से फैन्स का भरोसा ही दरक जाए.
अब तक की जांच से ये खुलासा हुआ है कि...
- विन्दू दारा सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन के करीबी लोगों में हैं.
- गुरुनाथ मयप्पन के बारे में एक और बड़ी बात ये है कि वो बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद हैं.
- विन्दू ने एक अखबार को खुद ही बताया था कि गुरुनाथ के बुलावे पर ही वो वीआईपी बॉक्स में पहुंचे थे.
- सूत्रों के मुताबिक विन्दू ने माना है कि वो गुरुनाथ मयप्पन को पिछले दो सालों से जानते हैं और अक्सर दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती है.
विन्दू-गुरुनाथ के रिश्ते पर पुलिस को शक
यहां तक तो ठीक है कि गुरुनाथ मयप्पन के साथ विन्दू की नजदीकी थी, इस नाते वो मैच देखने पहुंचे और दोनों के बीच बातचीत होती थी. लेकिन, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों की बातचीत के पैटर्न को खंगाला तो उसके होश उड़ गए और सूत्रों के मुताबिक इस जान पहचान में मुंबई पुलिस को सट्टेबाजी रैकेट की बू आ रही है.
- क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक विन्दू मैच के दौरान मयप्पन को लगातार कॉल करते थे.
- यही नहीं मयप्पन से बात करने के बाद विन्दू मुंबई के बड़े बुकीज में एक रमेश व्यास को फोन करते थे.
- सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या बात होती थी कि मयप्पन से बात करने के बाद विन्दू तुरंत बुकी रमेश व्यास से बात करते थे?
- क्या इसका रिश्ता सट्टेबाजी या फिक्सिंग से है?
क्या बीसीसीआई प्रमुख के दामाद भी हैं दोषी?
मुंबई क्राइम ब्रांच को मयप्पन-विंदु-रमेश व्यास के कॉल रिकार्ड का पैटर्न परेशान कर रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सिर्फ एक बातचीत का मसला नहीं है बल्कि रैकेट में गुरुनाथ की भूमिका स्थापित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.
यही वजह है कि इस बारे में समन भेजकर सीधे गुरुनाथ मयप्पन से पूछताछ की तैयारी हो रही है. उधर, समन के बारे में मयप्पन का कहना है कि वो अभी व्यस्त हैं और अगले हफ्ते आएंगे. फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा, लेकिन अगर मुंबई पुलिस का शक सही साबित होता है तो फिक्सिंग स्कैंडल का ऐसा खुलासा होगा, जिसके छींटे बड़े-बड़े लोगों को दागदार कर सकते हैं.
विंदू पर सट्टेबाजों को विदेश भगाने में मदद करने का शक
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि स्पॉट फिक्सिंग के भांडाफोड़ के बाद भी सट्टेबाजों के संपर्क में था विंदू दारा सिंह. विंदू के पवन जयपुर और संजय जयपुर नाम के सट्टेबाजों से संपर्क होने की बात सामने आई है. जो अब दुबई भाग गए हैं. पुलिस को शक है कि सट्टेबाजों को दुबई भगाने में विंदू दारा सिंह ने मदद की थी.
बीती रात विंदू दारा सिंह के घर छापेमारी
फिक्सिंग की तफ्तीश के मद्देनजर मंगलवार रात को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने विंदू दारा सिंह के जुहू वाले घर पर छापेमारी की. इस दौरान विंदू के घर से एक लेपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया.
साक्षी धोनी से हो सकती है पूछताछ?
बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी से भी पूछताछ कर सकती है. सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि 6 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान धोनी की पत्नी साक्षी के साथ वीवीआईपी स्टैंड में विंदू क्या कर रहे थे.