मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के मालिक और शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है. इस सिलसिले मे श्रीसंत समेत तीनों खिलाड़ी इस वक्त जेल में है. माना जा रहा है कि स्पेशल सेल इसी को लेकर पूछताछ कर रही है.
राज कुंद्रा से पुलिस के सवाल
1. आपकी टीम में क्या हो रहा था?
2. क्या आपको फिक्सिंग की भनक थी?
3. क्या आपको इस बारे में कभी कोई जानकारी मिली?
4. क्या आपको फिक्सिंग को लेकर कभी कोई आभास हुआ?
5. अपनी टीम के बारे में पूरी जानकारी दीजिए?
इससे पहले, मुंबई में मंगलवार रात फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेटटी अपने पति राज कुंद्रा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. रात में वो पैदल चलकर ही गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. कहा जा रहा है की शिल्पा गणपति बप्पा से अपनी टीम राजस्थान रॉयल की सलामती मांगने पहुंची थी.
वहीं दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में मकोका लगा दिया है. अब क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण समेत 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका कोर्ट में केस चलेगा. पुलिस ने इस केस में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भी आरोपी बनाया है.