आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को होने वाली BCCI वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आईपीएल से जुड़े विवादों के मद्देनजर अध्यक्ष श्रीनिवासन के पद छोड़ने को लेकर दबाव बढ़ गया है. माना जा रहा है कि श्रीनिवासन रविवार को इस्तीफा दे सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला के आईपीएल कमिश्नर पद से इस्तीफे से श्रीनिवासन को करारा झटका लगा है. इससे पहले दो पदाधिकारी सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के पहले ही पद छोड़ चुके हैं.
श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग के अलावा शुक्ला के आईपीएल अध्यक्ष बने रहने को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे थे.
शुक्ला ने कहा, 'मैंने आईपीएल अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था. मुझे लगता है कि अब इस्तीफा देने का समय आ गया है.' उन्होंने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव जगदाले और कोषाध्यक्ष शिर्के के इस्तीफे को भी ध्यान में रखा.
शुक्ला ने कहा, 'संजय जगदाले और अजय शिर्के ने भारतीय क्रिकेट के हित में पद छोड़ा. मुझे लगता है कि यह सही समय था.' इस बीच, एन श्रीनिवासन का बीसीसीआई अध्यक्ष पद से जाना लगभग तय लग रहा है. बोर्ड के सीनियर सदस्यों ने उन्हें रविवार को चेन्नई में कार्यसमिति की बैठक बुलाने के लिये मजबूर किया है. माना जा रहा है कि वे इसमें इस्तीफा दे सकते हैं.
आसानी से आसन नहीं छोड़ेंगे श्रीनिवासन
संकट के दौर से जूझ रहे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन रविवार को वर्किंग कमेटी की इमरजेंसी बैठक में अपने प्रशासनिक कैरियर की सबसे कठिन परीक्षा का सामना करेंगे, लेकिन समझा जाता है कि वह पद छोड़ने से पहले तीन मांगें रखेंगे.
उनकी तीन मांगें ये हो सकती हैं-
1. जांच में पाक-साफ साबित होने पर उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाया जाए.
2. आईसीसी की बैठकों में वह भारत का प्रतिनिधित्व करें.
3. इस्तीफा दे चुके सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को नए पैनल में शामिल न किया जाये, जिन्होंने उन्हें 'धोखा' दिया है.
वहीं, समझा यह जा रहा है कि बीसीसीआई सदस्य जगदाले और शिर्के की अनदेखी करने के पक्ष में नहीं है और उनकी इस मांग को माना नहीं जायेगा.
बोर्ड के शीर्ष सदस्य श्रीनिवासन को पद छोड़ने के लिये मजबूर करने की रणनीति बना रहे हैं. जब तक उनके दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ जांच जारी है, तब तक उन्हें पद छोड़ने के लिये कहा जा रहा है.
बीसीसीआई ने वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुला ली है जो श्रीनिवासन अगले शनिवार को बुलाने वाले थे. बीसीसीआई संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा, 'बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की आपात बैठक रविवार दो जून 2013 को ढाई बजे पार्क शेरेटन, चेन्नई में होगी.'
इससे पहले, दिन में बोर्ड उपाध्यक्ष रुण जेटली और अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को दिन में अहम घटनाक्रम का इंतजार करने के लिये कहा. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कुछ घोषणाएं की जाएंगी. एक दिन इंतजार कीजिये.
बैठक में तीन सदस्यीय जांच समिति की स्थिति पर भी बात की जाएगी, क्योंकि इसके सदस्यों में से एक जगदाले इस्तीफा दे चुके हैं.
सदस्य ने कहा, 'समिति में तमिलनाडु के दो रिटायर्ड जजों के साथ एक नये सदस्य को जोड़ा जायेगा या नई समिति बनाई जायेगी, इस पर बात होगी.’ नियमों के अनुसार, श्रीनिवासन चाहे तो जगदाले और शिर्के का इस्तीफा स्वीकार करके अंतरिम सचिव और कोषाध्यक्ष चुन सकते हैं. फिलहाल अंतरिम सचिव के तौर पर हरियाणा क्रिकेट संघ के प्रमुख और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य अनिरुद्ध चौधरी के नाम की अटकलें लगाई जा रही है.
बोर्ड उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा कि यह स्कैंडल काफी शर्मनाक हो गया है, लेकिन उन्होंने श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग नहीं की.
उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह खेदजनक और निराशापूर्ण है कि मामला इस हद तक पहुंच गया. जहां तक बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के इस्तीफे की बात है तो यह मसला उनके और बोर्ड के नियमों के बीच का है.’
पढ़ें संबंधित खबरें-
इस्तीफा देने से पहले तीन मांगें रखेंगे श्रीनिवासन
BCCI पर नियंत्रण को लेकर सरकार को नोटिस
शराब को बढ़ावा देने पर दिल्ली HC ने BCCI को दिया नोटिस
IPL का अगला मुकाबला तिहाड़ जेल बनाम आर्थर रोड जेलः कीर्ति आजाद