मैच फिक्सिंग आरोपों में घिरे पाकिस्तानी मूल के मजहर माजिद, उसकी पत्नी और उसके बड़े भाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उसे कई लाख पौंड के धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मजहर माजिद एवं उसकी पत्नी को उनके घर पर गिरफ्तार किया गया और रिहा किए जाने से पहले पूछताछ की गई.
मजहर माजिद के बड़े भाई अजहर माजिद (49) को भी उत्तरी लंदन के वेंबले में रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह एजेंसी सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर एवं कई अन्य अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है.
अधिकारियों ने जांच के तहत गिरफ्तारी की थी.