रेल मंत्री सुरेश प्रभु की पहल पर रेलवे नई चीजों को हाथों हाथ ले रहा है और ऐसी ही एक पहल के तहत नागपुर रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर पानी की फुहारें छोड़ते हुए स्प्रिंकलर लगाए गए है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म के ऊपर लगाए गए यह स्प्रिंकलर तेज दबाव में पानी की हल्की हल्की बूंदे हवा में छोड़ते हैं इससे प्लेटफार्म पर चल रहे यात्रियों को भीषण गर्मी से निज़ात और सुखद एहसास का मज़ा मिल रहा है.
प्लेटफार्म की छत पर स्प्रिंकलर लगाने का फैसला किया
नागपुर एक ऐसी जगह है जहां पर पूरे साल मौसम काफी गर्म रहता है. गर्मियों की बात करें तो यहां पर 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान आम बात है. ऐसे में रेलवे प्लेटफार्म पर आ रही AC ट्रेनों में से जो यात्री नीचे उतरते हैं उन्हें अचानक ठंड से गर्मी में आना पड़ता है और इससे उनकी तबीयत खराब होने का अंदेशा रहता है. इस स्थिति से निज़ात पाने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म की छत पर स्प्रिंकलर लगाने का फैसला किया और अब स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर इन्हें लगाया जा चुका है रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों हुई रेल विकास शिविर की बैठक में रेलवे स्टेशनों पर एयर कूलिंग के लिए यह आइडिया आया था और अब इसको नागपुर में लागू कर दिया गया हैं.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नागपुर में लगाए गए एक प्लेटफार्म पर स्प्रिंकलर की कीमत करीब 20 लाख रुपए के आस-पास आई है. रेलवे मध्य भारत के कई स्टेशनों पर इस तरह के पानी की फुहारें मारने वाले सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है, इससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को 45 डिग्री सेल्सियस की बजाए 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान मिलेगा, जो लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर हैं.