scorecardresearch
 

चिकनगुनिया और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में फैल रहे डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर बुधवार को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ दिल्ली के एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में फैल रहे डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर बुधवार को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ दिल्ली के एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक का मुख्य एजेंडा था कि दिल्ली एनसीआर में जिस तरीके से इस समय चिकनगुनिया और डेंगू फैला हुआ है उससे किस तरीके से निजात पाना है? इसके लिए अलग से समीक्षा की गई, जिसमें दिल्ली एनडीएमसी और नगर निगम दिल्ली छावनी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से अलग से बैठक की गई. दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने के लिए विभिन्न एजेंसि‍यों की तैयारियों की समीक्षा तो की ही गई, साथ ही यह भी देखा गया कि आगे आने वाले समय में किस तरीके से इस बीमारी से निपटा जा सकता है.

Advertisement

नगर निगमों और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से बताया गया कि अगले दो महीनों में और किस तरीके से चिकनगुनिया और डेंगू से निपटने के लिए अपनी गतिविधि और उपाय को तेज करना है. इसे लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही सतर्क रहने की जागरूकता और रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों को प्रभावी तरीके से लोगो के बीच पहुंचाने पर जोर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि 2016 में ही केवल भारत सरकार ने इस पूरे मामले को लेकर अब तक 17 समीक्षाएं और 11 परामर्श राज्यों के साथ किए हैं. राज्यों को यह एडवाइजरी भी जारी की गई है कि चिकनगुनिया और डेंगू को लेकर के बड़े स्तर पर कदम उठाए जाएं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग जगहों पर इनकी रोकथाम करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं.

Advertisement
Advertisement