राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है तबसे देश में दंगा बढ़ गया है. राहुल गांधी ने भी यही आरोप कुछ दिन पहले बीजेपी सरकार पर लगाए थे.
सोनिया गांधी ने कहा, 'नई सरकार बनने के 11 हफ्तों के अंदर देश में खासकर यूपी और महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा के मामले तेजी से बढ़े हैं. बेहद कम समय के अंदर सांप्रदायिक हिंसा के 600 मामले यूपी, महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य राज्यों में सामने आए हैं.'
इस बयान के जवाब में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा सबसे ज्यादा यूपी में बढ़ी है. यहां पर सपा की सरकार है जिसने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है. सोनिया गांधी ने हमेशा ही सपा का समर्थन किया है. कांग्रेस खुद सांप्रदायिक हिंसा में शामिल रही है और अब राजनीति कर रही है. वोट बैंक की राजनीति का नतीजा कांग्रेस भुगत चुकी है.
वहीं, डॉ. हर्षवर्धन ने टिप्पणी से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हर नेता के बयान पर प्रतिक्रिया पर जवाब देने की जरूरत नहीं.