दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में सच में लड़कियों के खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है. जी हां, कॉलेज से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स तक हर जगह लड़कियों पर खुफिया नजर होती है. लड़कियों के वॉशरूम तक में खुफिया कैमरे लगा दिए जाते हैं. मॉल्स के चेंजिंग रूम में लड़कियों की तस्वीरें रिकॉर्ड करने वाली घटनाएं तो आपने अक्सर सुनी होंगी. लेकिन अब मामला कॉलेज तक पहुंच गया है.
नोएडा सेक्टर 62 में जेएसएस कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल से एक खुफिया कैमरा बरामद किया गया है. हैरानी की बात ये है कि खुफिया कैमरा लड़कियों के वॉशरूम में लगाया गया था. इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को जब इसके बारे में पता लगा, तो वो हैरान रह गईं.
उन्होंने फौरन कॉलेज के मैनेजमेंट और अपने साथियों को इसके बारे में बताया. लड़कियों के वॉशरूम में खुफिया कैमरे की बात मालूम होते ही पूरे कॉलेज में हंगामा मच गया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए.
हालांकि ये सवाल अब भी मुंह बाएं खड़ा है कि इतने बड़े कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल में जाकर उनके वॉशरूम में खुफिया कैमरा लगाने की साजिश किसने रची? कौन है वो जो तमाम सुरक्षा के बावजूद लड़कियों के वॉशरूम तक पहुंच गया और खुफिया कैमरे को फिट करके आसानी से चला गया?
आक्रोशित छात्रों ने इन तमाम सवालों के जवाब मांगने के लिए कॉलेज कैम्पस में ही धरना दिया और मैनेजमेंट से पूरे हॉस्टल की जांच कराने की मांग की. कॉलेज मैनेजमेंट ने गर्ल्स हॉस्टल में खुफिया कैमरे की बात को कबूल किया है और मामले की जांच का भरोसा दिया है.
जेएसएस कॉलेज के मैनेजर पी के गुप्ता ने कहा, 'इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर वॉशरूम में लगाया गया खुफिया कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को स्कूल के किसी कर्मचारी पर ही शक है. मामले में कई लोगों से पूछताछ भी हुई है.'
उधर, नोएडा के डीएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, 'हॉस्टल के जिस वॉशरूम से खुफिया कैमरा मिला है, उसे तीन लड़कियां इस्तेमाल करती थीं. मैनेजमेंट के मुताबिक बीटेक फर्स्ट इयर की लड़कियों के वॉशरूम में कैमरा लगाया गया था. इस मामले को लेकर छात्र और छात्राओं में काफी गुस्सा है. गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में खुफिया कैमरे लगाने के पीछे मैनेजमेंट की लापरवाही मानी जा रही है. मगर, ये किसी बड़ी साज़िश का हिस्सा भी हो सकता है.'