खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. हालांकि दोनों ने अनबन की बातों को खारिज करते हुए एक ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी किया था, लेकिन बाद में सुनंदा की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी.
वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने एसडीएम के पास रिकॉर्ड अपने बयान में कहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं था और सुनंदा की मौत से एक हफ्ते पहले से उनमें अनबन चल रही थी. नलिनी सिंह ने तो यहां तक कहा है कि मेहर तरार से थरूर के संबंधों को लेकर दोनों के बीच हाथापाई तक हुई थी. सुनंदा की मौत से पहले उनकी मेहर तरार के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी कहासुनी हुई थी. इस कहासुनी का कारण भी मेहर और थरूर के संबंध ही थे.
नलिनी सिंह ने पहले मौखिक रूप से एसडीएम के सामने ये सभी बातें रखी थीं, लेकिन बाद में उनकी बातों को रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने कहा है कि 17 जनवरी की रात 12.10 बजे सुनंदा ने उन्हें फोन किया था. उनके बीच थरूर और तरार के अफेयर को लेकर करीब 7 मिनट तक बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि सुनंदा बहुत घबराई हुई थीं और रो रही थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने आप को अच्छे से संभाल रखा था.
नलिनी ने बताया कि उनके और सुनंदा के बीच थरूर और तरार के ईमेल को लेकर भी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया कि सुनंदा को लग रहा था कि वह काफी बीमार हैं और सुनंदा ने उन्हें बताया कि उनका टीबी का इलाज चल रहा था. रात ज्यादा हो गई थी और उन्होंने सोचा कि शायद वो कैंसर बन गया है.
सुनंदा के नौकर नारायण ने भी एसडीएम को दिए अपने बयान में कहा है कि दोनों के बीच कई दिनों से लड़ाई चल रही थी. नारायण ने बताया कि वह इन दोनों के साथ तिरुवनंतपुरम गया था, जहां दोनों के बीच मेहर तरार को लेकर खूब बहस भी हुई थी. उसने बताया कि वे 15 जनवरी को वापस दिल्ली आ गए लेकिन दोनों के बीच लड़ाई चलती रही.
नारायण ने बताया कि थरूर और सुनंदा के बीच 16 जनवरी की रात भी तरार को लेकर जमकर लड़ाई हुई. उसने बताया कि दोनों शुक्रवार सुबह 4.30 बजे तक लड़ते रहे. उसने बताया कि सुनंदा के शरीर पर चोट के निशान थे जो शायद दोनों के बीच हाथापाई की वजह से आए थे.