scorecardresearch
 

गिरफ्तारी से पहले श्रीसंत ने पुलिस टीम को दी थी धमकी, 'मुख्‍यमंत्री से बात करवा सकता हूं'

आईपीएल क्रिकेट में स्‍पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे एस. श्रीसंत के बारे में पल-पल नए खुलासे हो रहे हैं. श्रीसंत के बारे में एक अहम जानकारी यह सामने आई है कि गिरफ्तारी के पहले उन्‍होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया था. श्रीसंत ने अपने ऊंचे रसूख का इस्‍तेमाल करते हुए पुलिस टीम को सीएम से बात करने को भी कहा था.

Advertisement
X

आईपीएल क्रिकेट में स्‍पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे एस. श्रीसंत के बारे में पल-पल नए खुलासे हो रहे हैं. श्रीसंत के बारे में एक अहम जानकारी यह सामने आई है कि गिरफ्तारी के पहले उन्‍होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया था. श्रीसंत ने अपने ऊंचे रसूख का इस्‍तेमाल करते हुए पुलिस टीम को सीएम से बात करने को भी कहा था.

Advertisement

दरअसल, जिस समय दिल्‍ली पुलिस की टीम श्रीसंत को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, उस वक्‍त श्रीसंत कार में एक लड़की के साथ थे. पुलिस ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया, तो श्रीसंत को गाड़ी रोकनी पड़ी. दिल्‍ली पुलिस के एक इंस्‍पेक्‍टर ने अपना परिचय देते हुए श्रीसंत से साथ चलने का अनुरोध किया, तो श्रीसंत बिफर गए.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीसंत ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीसंत ने पुलिस को केरल के मुख्‍यमंत्री से बात कराने को भी कहा. इस पर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने अपना मोबाइल फोन श्रीसंत को बढाते हुए बोला कि चाहे वे‍ किसी से भी बात कर लें, लेकिन उन्‍हें पूछताछ के लिए साथ चलना ही होगा.

इस तरह श्रीसंत और पुलिस टीम के बीच जमकर बहसबाजी हुई. पुलिस टीम में 19 सदस्‍य थे. बाद में एक पुलिसकर्मी ने श्रीसंत की कलाई पकड़कर उन्‍हें एसयूवी में डाल दिया. इसके बाद श्रीसंत मरीन ड्राइव ले जाए गए. पुलिस टीम को यह निर्देश दिए गए थे कि श्रीसंत को शुरू में ही गिरफ्तारी की वजह न बताई जाए.

Advertisement

बाद में श्रीसंत के बारे में लगातार खुलासे होते चले गए. बहरहाल, यह सिलसिला आगे भी जारी रखने वाला है.

तो ये हैं 'फटाफट क्रिकेट' के 'श्री 420'...
IPL Spot Fixing: ये हैं फिक्सिंग के Code words...
VIDEO: देखें 9 मई को स्‍पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
VIDEO: देखें 15 मई को स्‍पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
'क्रिकेटरों को फांसने के लिए हुआ लड़कियों का इस्तेमाल'
'Spot Fixing' के पीछे 'D कंपनी' का खेल!
दागी क्रिकेटरों ने कबूला 'स्पॉट फिक्सिंग' का गुनाह

 

Advertisement
Advertisement