दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ई श्रीधरन और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को यहां एक कार्यक्रम में 12वें एसआईईएस श्रीचंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वालों में चंद्रयान के निदेशक मलयसामी अन्नादुरई और संस्कृति विद्वान एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित सत्यव्रत शास्त्री शामिल हैं.
पुरस्कार की स्थापना दक्षिण भारत शैक्षिणक सोसाइटी ने की है. उल्लेखनीय है कि यह सम्मान प्रत्येक साल सार्वजनिक नेतृत्व, समाज सेवा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को दिया जाता है. यह पुरस्कार कांची कामकोटि पीठ के दिवंगत शंकराचार्य चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती की याद में दिया जाता है.
एसआईईएस ने कहा कि डाक्टरों की आराम की सलाह के कारण सोमनाथ चटर्जी यहां आयोजित अवार्ड समारोह में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके.