फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर कांग्रेस को अपने एक ट्वीट को लेकर फजीहत झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस को बाद में अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा था. हालांकि, अब यूएई में भारत के राजदूत नदवीप पुरी ने भी इसी तरह का एक ट्वीट किया है.
दरअसल श्रीदेवी की दुबई में मौत हुई थी और कानूनी प्रक्रियाओं के चलते श्रीदेवी का शव कम से कम तीन दिन बाद भारत आ सका था. नवदीप पुरी ट्विटर पर इस प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने इसी सिलसिले में ट्विटर पर लिखा कि स्थानीय प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब मुंबई जा रहा है.
After completion of all local processes, mortal remains of #Sridevi are now on enroute to Mumbai.
Must acknowledge sterling efforts of CG Vipul and team @cgidubai
Thanks to example set by Min @SushmaSwaraj we quietly do the same for any Indians in distress.
AdvertisementWe care.
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 27, 2018
उन्होंने आगे लिखा कि इसके लिए कौंसुल जनरल विपुल और उनकी टीम ने काफी प्रयास किए. इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इस मामले में शव जल्दी दिलाने की कोशिश करके उदाहरण पेश किया है. पुरी ने आगे लिखा कि हम इसी तरह परेशानी में पड़े हर भारतीय की मदद करते हैं, क्योंकि हम उनकी चिंता करते हैं.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि इसी तरह श्रीदेवी की मौत के मौके पर क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस की फजीहत हो गई थी. कांग्रेस ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्वीट किया था. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था कि उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में ही पद्मश्री मिला था.
कांग्रेस ने लिखा था कि हमें श्रीदेवी की मौत के बारे में जानकार दुख हुआ. एक बेहतरीन अभिनेत्री. एक लीजेंड जो अपने काम की वजह से हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. उनके चहेतों के लिए हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं. उन्हें 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में पद्मश्री मिला था.
We regret to hear about the passing away of Sridevi. An actor par excellence. A legend who will continue to live in our hearts through her stellar body of work.
Our deepest condolences to her loved ones. pic.twitter.com/RPagwsnX9h
— Congress (@INCIndia) February 25, 2018
इस ट्वीट के बाद कांग्रेस को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया. उसे अपना ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. लोगों का कहना था कि श्रीदेवी की मौत के दुखद मौके पर भी कांग्रेस क्रेडिट लेने से बाज नहीं आ रही है. इसके बाद कांग्रेस ने दोबारा ट्वीट किया, जिसमें श्रीदेवी को पद्मश्री मिलने वाली बात नहीं थी.
हां,अगले ट्वीट में श्रीदेवी को मिले पद्मश्री का जिक्र था, पर इसे यूपीए के शासनकाल में दिए जाने की बात नहीं थी. इस ट्वीट में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने और उनके करियर के बारे में जानकारी दी गई थी.She received a multitude of awards including the fourth highest civilian award the Padma Shri in 2013 by the Govt of India & 6 Filmfare awards, the first at the age of 14. Sridevi started her career at the age of 4 in 'Thunaivan'. Her Bollywood debut was in 'Julie' at 12. pic.twitter.com/xQ1Kax4emV
— Congress (@INCIndia) February 25, 2018