scorecardresearch
 

श्रीदेवी की मौत पर भारत सरकार ने भी कर दी कांग्रेस वाली गलती?

दरअसल दुबई में कानूनी प्रक्रियाओं के चलते श्रीदेवी का शव कम से कम तीन दिन बाद भारत आ सका था. यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप पुरी ट्विटर पर इस प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने इसी सिलसिले में ट्विटर पर लिखा कि स्थानीय प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब मुंबई जा रहा है.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर कांग्रेस को अपने एक ट्वीट को लेकर फजीहत झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस को बाद में अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा था. हालांकि, अब यूएई में भारत के राजदूत नदवीप पुरी ने भी इसी तरह का एक ट्वीट किया है.

दरअसल श्रीदेवी की दुबई में मौत हुई थी और कानूनी प्रक्रियाओं के चलते श्रीदेवी का शव कम से कम तीन दिन बाद भारत आ सका था. नवदीप पुरी ट्विटर पर इस प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने इसी सिलसिले में ट्विटर पर लिखा कि स्थानीय प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब मुंबई जा रहा है.

उन्होंने आगे लिखा कि इसके लिए कौंसुल जनरल विपुल और उनकी टीम ने काफी प्रयास किए. इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इस मामले में शव जल्दी दिलाने की कोशिश करके उदाहरण पेश किया है. पुरी ने आगे लिखा कि हम इसी तरह परेशानी में पड़े हर भारतीय की मदद करते हैं, क्योंकि हम उनकी चिंता करते हैं.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि इसी तरह श्रीदेवी की मौत के मौके पर क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस की फजीहत हो गई थी. कांग्रेस ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्वीट किया था. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था कि उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में ही पद्मश्री मिला था.

कांग्रेस ने लिखा था कि हमें श्रीदेवी की मौत के बारे में जानकार दुख हुआ. एक बेहतरीन अभिनेत्री. एक लीजेंड जो अपने काम की वजह से हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. उनके चहेतों के लिए हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं. उन्हें 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में पद्मश्री मिला था.

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया. उसे अपना ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. लोगों का कहना था कि श्रीदेवी की मौत के दुखद मौके पर भी कांग्रेस क्रेडिट लेने से बाज नहीं आ रही है. इसके बाद कांग्रेस ने दोबारा ट्वीट किया, जिसमें श्रीदेवी को पद्मश्री मिलने वाली बात नहीं थी.

Advertisement
हां,अगले ट्वीट में श्रीदेवी को मिले पद्मश्री का जिक्र था, पर इसे यूपीए के शासनकाल में दिए जाने की बात नहीं थी. इस ट्वीट में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने और उनके करियर के बारे में जानकारी दी गई थी.

Advertisement
Advertisement