scorecardresearch
 

धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मथुरा सहित देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई.देवकी और वसुदेव की आठवीं संतान यानी विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी भादो महीने में कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी को मनाया जाता है.

Advertisement
X

मथुरा सहित देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई. देवकी और वसुदेव की आठवीं संतान यानी विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी भादो महीने में कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी को मनाया जाता है.

शनि का नंबर है 8. गोकुल की परंपरा के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी 23 अगस्त को मनाई गई. इस साल हिंदी पंचांग में भादो महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 28 मिनट से शुरू हो रही है. जो 24 अगस्त को शाम 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. 23 अगस्त को दिन है शनि का और शनि का नंबर भी 8 ही है. जन्माष्टमी में रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त को है.

जन्माष्टमी आमतौर पर दो दिन मनाने की परंपरा है. जो लोग अष्टमी तिथि में रात 12 बजे जन्माष्टमी मनाते हैं, उनके लिए इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त को है. जबकि, जो लोग भादो महीने में अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र का संयोग देखते हैं, उनके लिए कृष्ण जन्माष्टमी का मुहुर्त है 24 अगस्त को. पंचांग के मुताबिक, इस साल 24 अगस्त को दिन में 10 बजकर 4 मिनट से 25 अगस्त को रात 8 बजकर 32 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा.

सदी के आठवें साल के आठवें महीने में भगवान विष्णु के आठवें अवतार और देवकी की आठवीं संतान का जन्मोत्सव काफी शुभ माना जा रहा है. कृष्ण भक्तों के लिए आठवें नंबर के स्वामी ग्रह शनि के दिन जन्माष्टमी का पड़ना भी शुभ माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement