डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने श्रीलंका के सरकारी संस्थानों में तिरू. सवूमियामूर्ति तोंडमन का नाम हटाने को लेकर आपत्ति जताई है. इस पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे को श्रीलंकाई सरकार के सामने उठाने का आश्वासन दिया है.
बुधवार को स्टालिन ने ट्वीट किया. ''विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से श्रीलंकाई सरकारी संस्थानों से तिरू. सवूमियामूर्ति तोंडमन का नाम हटाने को लेकर भारत की चिंताएं श्रीलंका सरकार के सामने रखने का अनुरोध किया है. श्रीलंका में रहने वाले भारतीय तमिलों के प्रिय नेता को उनके बड़े योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाना चाहिए.'' इस पर सुषमा स्वराज ने उन्हें जवाब दिया. हम श्रीलंका सरकार के सामने यह मामला उठाएंगे.
Requested the MEA @SushmaSwaraj to raise India's concerns over the removal of Thiru. Savumiamoorthy Thondaman's name from Sri Lankan Govt. Institutions with their Govt. The revered leader of Hill Country Tamils must continue to be recognised for his immense contributions. pic.twitter.com/I0QRNcVFOJ
— M.K.Stalin (@mkstalin) November 15, 2017
Thiru @mkstalin - We will take up this matter with the Government of Sri Lanka. https://t.co/MO1v96H5IA
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 15, 2017
सवूमियामूर्ति तोंडमन श्रीलंका में भारतीय तमिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक नेता थे. वह राजनीतिक दल सीलोन वर्कर्स कांग्रेस के नेता थे. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुषमा स्वराज ट्विटर के जरिए ही समस्याओं का जवाब दे रही हों. इससे पहले भी कई बार वह बाहर फंसे भारतीयों लोगों की मदद कर चुकी हैं.