तमिलनाडु के कोयंबटूर ने गुरुवार को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की. तीन ठिकानों पर एनआईए की टीम जांच कर रही है. इससे पहले बुधवार को श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए ने सात जगहों पर छापेमारी की थी. आईएसआईएस मॉड्यूल पर एनआईए ने चार लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ कर रही है.
श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड जहरान के भारत सहयोगी अजरुद्दीन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एजेंसी(एनआइए) ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एनआईए ने मामला भी दर्ज किया है. अजरुद्दीन को गुरुवार को कोच्चि स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. उससे सवाल भी पूछे जा सकते हैं.
इससे पहले बुधवार को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए की टीम ने सुबह 6 बजे ही कोच्चि, कोयंबटूर में छापेमारी की थी. टीम ने पोथनूर में अजरुद्दीन उक्कादम, सद्दाम, अकबर और कुणियामथुर में अबूबकर सिद्दीक, अल अमीन कॉलोनी में इधियाथुल्ला के घर की तलाशी ली थी. दरअसल, सीरियल बम ब्लॉस्ट के बाद भारत और श्रीलंका ने पांच संदिग्ध आतंकियों के फोन नंबर शेयर किए थे.
Tamil Nadu: Based on the interrogation of four persons who were arrested yesterday by NIA during its raid at 7 locations in Coimbatore in connection with ISIS module, the local police is conducting inquiry at three more locations in the city. pic.twitter.com/hq8D6eOx5y
— ANI (@ANI) June 13, 2019
इन संदिग्धों का संबंध आतंकी संगठन आईएस से भी बताया गया था. भारत ने कुछ ऐसे लोगों के नंबर भी शेयर किए थे जो श्रीलंका के दो फिदायीनों के परिवार से संपर्क में थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम कुछ दिन पहले आईएस के इन संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए श्रीलंका गई थी. इसी आधार पर कोयंबटूर में बुधवार को छापेमारी की गई. इस छापेमारी में आईएस से जुड़े अपराध की जानकारी जुटाई जा रही है.