scorecardresearch
 

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: धमाकों में अब तक 4 भारतीय नागरिकों की मौत

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित 8 जगहों पर हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है, जबकि घायलों की संख्या 500 के करीब है. इस सीरियल बम ब्लास्ट में अब तक 4 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (फोटो- रॉयटर्स)
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित 8 जगहों पर एक के बाद हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच चुका है, जबकि घायलों की संख्या 500 के करीब है. इस सीरियल बम ब्लास्ट में 4 भारतीयों समेत 39 विदेश नागरिकों की भी जान चली गई.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारतीय उच्चायोग ने कोलंबो में बताया कि नेशनल अस्पताल ने उन्हें 3 भारतीय नागरिकों की मौत की सूचना दी है. मरने वालों के नाम लक्ष्मी (ट्वीट में गलती से नाम-Lokashini), नारायण चंद्रशेखर और रमेश हैं, साथ ही लिखा कि आगे की जानकारी के लिए पता लगा रहे हैं.

हालांकि, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई ने जानकारी दी है कि इस बम धमाके में मरने वालों में एक केरल की महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि कासरगोड की रहने वाली 58 वर्षीय पी एस रसिना के शव को जल्द से जल्द वापस लाए जाने के कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस धमाके की निंदा करते हुए कहा कि, दुनिया में साम्प्रदायिक हिंसा को खत्म करने का यही समय है.

Advertisement

विजयन ने कहा कि एनओआरकेए के अधिकारी उच्चायुक्त कार्यालय और रिश्तेदारों से संपर्क में हैं, साथ ही कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि ईस्टर के दिन हुआ यह हमला सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह समय देशों को सांप्रदायिक हिंसा के कब्जे से बचाने का है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महिला रसिना की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खोया है. रिपोर्ट के अनुसार, रसिना  कोलंबो की शांगरी-लॉ होटल में रुकी हुई थी और वहां विस्फोट में उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय महिला रसिना छुट्टियां मनाने के लिए कोलंबो गई थीं, यह जानकारी अधिकारियों के हवाले से दी गई है. रसिना और उसके पति केरल के कासरगोड से हैं, लेकिन दुबई में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement