श्रीलंकाई नौसैनिकों ने रविवार को कच्चातीवु के निकट मछली पकड़ रहे 17 भारतीय मछुआरों को उनकी तीन नौकाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मछुआरों को कच्चातीवु से तलैमन्नार ले जाया गया है.
इस बीच, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों से जानकारी मिली है कि श्रीलंका ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए मछुआरों को रिहा कर दिया है, लेकिन उनकी नौकाओं को अभी भी नहीं छोड़ा गया है. नौसैनिकों ने 24 जून को पुडुकोट्टई जिले में 11 मछुआरों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
मछुआरों को लगातार गिरफ्तार किए जाने की घटना को लेकर पिछले सप्ताह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और मछुआरों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की थी.
जयललिता ने 1974 और 1976 के 'असंवैधानिक' भारत-श्रीलंका समझौतों को रद्द करने की अपनी मांग फिर से दोहराई और कहा कि भारतीय मछुआरों के परंपरागत अधिकारों की बहाली के लिए यह कदम उठाए जाने चाहिए.