मछुआरों पर भारत के सख्त रुख के बावजूद श्रीलंका की नौसेना ने 54 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही मछुआरों की 10 बोट भी जब्त कर ली गई हैं. इन मछुआरों की गिरफ्तारी दो अलग-अलग क्षेत्रों से हुई है. पकड़े गए सभी मछुआरे तमिलनाडु के रहने वाले हैं, वहीं सोमवार से भारत-श्रीलंका के बीच मछुआरों को लेकर वार्ता भी शुरू होने वाली है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही अपने श्रीलंका दौरे पर समकक्षों के साथ मछुआरों का मुद्दा उठाया था और श्रीलंका में तमिलों के साथ समान व्यवहार की वकालत की थी, लेकिन तब पीएम की यात्रा के दौरान ही श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर हमले की भी खबरें आई थीं.
यह सब इसलिए भी दिलचस्प है कि प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे ने एक तरीके से भारत को हड़काते हुए कहा था कि भारतीय मछुआरे श्रीलंकाई समुद्री सीमा में आए तो गोली मार देंगे. इसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंकाई समकक्षों से विरोध जताया था.