scorecardresearch
 

श्रीलंकाई नौसेना ने किया भारतीय मछुआरों पर हमला

तमिलनाडु के धनुषकोडि तट के समीप समुद्र में मछुआरों की दो मशीनी नौकाएं श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले में क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement
X

तमिलनाडु के धनुषकोडि तट के समीप समुद्र में मछुआरों की दो मशीनी नौकाएं श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले में क्षतिग्रस्त हो गईं.

मछुआरों ने दर्ज कराई शिकायत
मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने जानबूझ कर अपने पोत से दो नौकाओं को टक्कर मार दी. अधिकारियों ने बताया कि एक नौका तो डूब गई, जबकि दूसरी को काफी नुकसान हुआ. डूबी नौका के चार लोगों को साथी मछुआरों ने बचाया और उन्हें थोनीकराई और पामबान तट पर ले आए.

Advertisement
Advertisement