भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने श्रीलंका दौरे से रविवार को स्वदेश लौटे, वहीं खबर है कि पीएम के दौरे के आसपास रामेश्वरम् के पास श्रीलंका की नौसेना ने भारतीय मछुआरों पर हमला किया. हमले की यह घटना शनिवार की है. श्रीलंकाई नौसेना पर रामेश्वरम् के पांच मछुआरों पर हमला करने का आरोप है. हमले के वक्त मछुआरे कटचथीवू के पास मछली पकड़ रहे थे. श्रीलंका ने कहा, मछुवारों को गोली मार देंगे
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने श्रीलंका दौरे पर अपने समकक्षों के साथ मछुआरों का मुद्दा उठाया था और श्रीलंका में तमिलों के साथ समान व्यवहार की वकालत की थी, लेकिन इस बीच शनिवार को श्रीलंकाई नौसेना पर भारतीय मछुआरों पर हमले का आरोप लगा है.
प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे ने एक तरीके से भारत को हड़काते हुए कहा था कि भारतीय मछुआरे श्रीलंकाई समुद्री सीमा में आए तो गोली मार देंगे. इसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंकाई समकक्षों से विरोध जताया था.