नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने बुधवार को चेन्नई से श्रीलंका के रहनेवाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था.
चेन्नई से गिरफ्तार शख्स अरुण सेल्वाराजन पिछले काफी समय से जासूसी गतिविधियों में लिप्त था. सेल्वाराजन का नाम हैदराबाद के थमीम अंसारी केस से भी जुड़ा है, जिस पर पाकिस्तान की मदद से जासूसी करने का आरोप है. जांच एजेंसी की माने तो सेल्वाराजन के खिलाफ श्रीलंका में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एनआईए के मुताबिक, 'अरुण सेल्वाराजन के पास से श्रीलंका और भारत के दो पासपोर्ट भी मिले हैं. गिरफ्तार जासूस इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में भारत से जुड़ी अहम सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाता था.'
जांच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि सेल्वाराजन के पास मिले लैपटॉप में कई ईमेल भी मिले हैं, जिसमें पता चला है कि पाकिस्तानी हेंडलर्स से क्या-क्या बात हुई है. दो पासपोर्ट, लैपटॉप के अलावा गिरफ्तार शख्स के पास से 3 मोबाइल फोन भी मिले हैं.
एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद अगले 2-3 दिन में कई और अहम सुराग मिल सकते हैं. एनआईए के मुताबिक, उसके खिलाफ श्रीलंका में आपराधिक मामले लंबित हैं और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है. पुलिस ने कहा कि कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग का एक अधिकारी उसका आका है और उसे धन मुहैया कराता था.
अरुण वर्ष 2011 में भारत आया था और उसने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोली और सम्मेलनों व कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया, वह कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर तटरक्षक बल और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी जैसे कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में गया.