scorecardresearch
 

हमले के बाद श्रीलंकाई टीम का पाक दौरा रद्द

श्रीलंकाई खिलाडि़यों पर हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई टीम का पाकिस्‍तान दौरा रद्द हो गया है.

Advertisement
X
श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला
श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला

Advertisement

श्रीलंका ने पाकिस्‍तान का क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया है. श्रीलंकाई विदेश सचिव पलिता कोहोना ने कहा कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते समय टीम के बस पर हमले में छह खिलाड़ियों के घायल होने के बाद तुरंत प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट टीम का पाक दौरा रद्द कर दिया गया है.

कोहोना ने कहा कि दौरा समाप्त हो गया है. हम पाकिस्तानी अधिकारियों और उनके क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं. खिलाड़ी जितनी जल्दी संभव हों स्वदेश लौटेंगे.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जब दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के लिए गद्दाफी स्टेडियम जा रहे थे तो अज्ञात बंदूकधारियों ने बस पर गोलियां चलाई जिसमें कम से कम छह क्रिकेटर घायल हो गये और सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

घायल क्रिकेटरों में कुमार संगकारा, अजंता मेंडिस और तिलन समरवीरा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों की देखभाल और खिलाड़ियों को इस सदमे से निकालने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

श्रीलंका क्रिकेटर्स संघ के सचिव ग्रीम लैबू ने कहा कि उन्होंने कप्तान महेला जयवर्धने से बात की है और कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के अलावा बाकी सभी सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि तिलन समरवीरा सहित छह खिलाड़ी घायल हैं. समरवीरा के पैर में गोली लगी है. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि अन्य खिलाड़ी गद्दाफी स्टेडियम में  हैं.

श्रीलंकाई टीम बस से गद्दाफी स्‍टेडियम में अभ्‍यास के लिए जा रही थी तभी स्‍टेडियम के नजदीक लिबर्टी चौक पर सुबह करीब नौ बजे पांच आतंकियों ने बस पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी.

आतंकियों ने बस के टायर में गोली मार दी. कराची के पुलिस कमिश्‍नर हबीबुर रहमान ने कहा कि 12 नकाबपोश आतंकियों ने टीम की बस पर हमला किया. आतंकियों ने एक हैंड ग्रेनेड भी बस पर फेंका, जो चूक गया.

इस घटना के बाद श्रीलंका बोर्ड ने दौरा रद्द करने की घोषणा कर दी. श्रीलंका पाकिस्‍तान में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी. आज दूसरे टेस्‍ट का तीसरा दिन खेला जाना था.

Advertisement
Advertisement