scorecardresearch
 

श्री श्री नहीं आवारा कुत्ते थे निशाना: पुलिस

बेंगलूर पुलिस ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के आश्रम में हुई गोलीबारी के रहस्य पर से पर्दा हटाने का आज दावा करते हुए कहा कि समीप के एक फार्महाउस मालिक ने अवारा कुत्तों को भगाने के लिए गोलियां चलायी थी.

Advertisement
X

बेंगलूर पुलिस ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के आश्रम में हुई गोलीबारी के रहस्य पर से पर्दा हटाने का आज दावा करते हुए कहा कि समीप के एक फार्महाउस मालिक ने अवारा कुत्तों को भगाने के लिए गोलियां चलायी थी.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फार्महाउस मालिक ने अपने लायसेंसशुदा रिवाल्वर से गोलियां चलायीं थी जिसमें से एक गोली आश्रम पहुंच गयी.

सिंह ने कहा, ‘यह निर्णायक तौर पर साबित हो गया है कि उस रिवाल्वर से ही गोली चली थी.’’ उन्होंने कहा कि आश्रम मालिक का किसी को मारने का इरादा नहीं था. दरअसल इस फार्महाउस से आश्रम नजर भी नहीं आता है हालांकि यह सड़क की दूसरी तरफ थोड़ी दूरी पर ही है.

उन्होंने कहा कि फार्महाउस मालिक डा महादेव प्रसाद के पास लायसेंसशुदा हथियार है. हाल ही में अवारा कुत्तों ने उसके भेड़ पर हमला कर दिया था. प्रसाद को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि उनपर कोई दोष नहीं लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement