आसाराम और उनके बेटे की करतूतों पर संतों ने भी सवाल खड़े करने शुरु कर दिए है. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि नारायण साईं को तुरंत पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए. उऩ्होंने आसाराम को भी नसीहत दी है कि अगर गुनाह किया है तो उन्हें पश्चाताप करना चाहिए.
लुधियाना में अपनी पंजाब यात्रा के चौथे दिन 'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक ने कहा, 'चिकित्सा, राजनीति या किसी भी क्षेत्र में अच्छे और बुरे लोग हैं. आसाराम मामले ने श्रद्धालुओं के मन में नफरत के बीज बोए हैं, उन्हें धक्का लगा है. वह सभी आध्यात्मिक गुरुओं को शक की निगाह से देखने लगे हैं.'
आसाराम के बेटे को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'नारायण साईं सही हैं तो उन्हें पुलिस से नहीं डरना चाहिए. सच सामने आ जाएगा. भागने से कोई समाधान नहीं निकलेगा. संत समाज पर ऐसा ही धब्बा लगा था जब शंकराचार्य का नाम एक विवाद से जुड़ा था, लेकिन बाद वह बिल्कुल बेदाग साबित हुए. इसलिए हर किसी को न्यायपालिका में विश्वास करना चाहिए.'